कानपुर। परेड चौराहे के पास मेट्रो के निर्माण कार्य पर आपत्ति जताते हुए महापौर ने फुटपाथ को बुलडोजर से तुड़वा दिया। उन्होंने मेट्रो पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी सरकार पूरा पैसा दे रही है, लेकिन मेट्रो के बीच के लोग काम ठीक से नहीं कर रहे हैं। दुर्भाग्य से मेट्रो शहर में काम कर रहा है। मेट्रो के जनसंपर्क अधिकारी ने महापौर के आरोपों का खंडन करते हुए नियमानुसार काम करने की बात कही है।
सोमवार को महापौर प्रमिला पांडेय बड़ा चौराहे के पास अपने गुरु सूर्य नारायण त्रिपाठी से मिलकर दोपहर एक बजे लौट रही थीं। परेड चौराहे के पास उनकी गाड़ी जाम में फंसी, तो महापौर ने गाड़ी से उतरकर देखा कि मेट्रो ने सड़क के किनारे छह मीटर का फुटपाथ बना दिया है, जिससे जाम लग रहा है। ठेकेदार को बुलाकर उन्होंने पूछताछ की, लेकिन वह कोई वर्क आर्डर नहीं दिखा सका।
महापौर ने नगर निगम के मुख्य अभियंता एसएफए जैदी, जोन प्रभारी विद्यासागर यादव के साथ अन्य कर्मियों को मौके पर बुलाया और नाप कराकर फुटपाथ को तुड़वा दिया। महापौर ने कहा कि छह मीटर का फुटपाथ बनने पर सात मीटर चौड़ी सड़क और छोटी हो जाती। साथ ही नाले का पाइप भी छह इंच का डाला जा रहा है, जो गलत है। इस मामले में नगर निगम के अभियंताओं और कर्मचारियों को भी फटकार लगाई गई।
मेट्रो के जनसंपर्क अधिकारी पंचानन मिश्र ने बताया कि नवीन मार्केट स्टेशन के पास फुटपाथ निर्माण का कार्य स्मार्ट सिटी और नगर निगम द्वारा स्वीकृत डिजाइन के अनुसार किया जा रहा था। रोड की चौड़ाई लगभग 10 मीटर और फुटपाथ की चौड़ाई लगभग 5.50 मीटर थी। नियमों का पालन कर समन्वय से जनहित के अनुरूप कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा।