कानपुर। कानपुर में शुक्रवार को रतनलाल नगर और घंटाघर में आग लग गई। रतनलाल नगर के फ्लैट और घंटाघर के एक दुकान के बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। दोनों ही जगह आग की चपेट में आने से दुकान और फ्लैट में रखा सामान जल गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
पहली घटना: फ्लैट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया, शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे फजलगंज फायर स्टेशन के मिनी कंट्रोल रूम को साउथ से आग की सूचना मिली। सूचना देने वाले ने बताया कि रतनलाल नगर के गोविंद नगर में सिद्धि विनायक अपार्टमेंट के थर्ड फ्लोर पर बने फ्लैट में आग लग गई है। फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया।
परिवार ने भाग कर बचाई जान
सीएफओ ने बताया कि तीसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने के दौरान परिवार फ्लैट के भीतर ही था। आग और धुआं की लपटें देखकर परिवार के लोग फौरन भागकर खुद को सुरक्षित किया। समय रहते फ्लैट से बाहर निकलने के चलते परिवार की जान बच गई।
दूसरी घटना: घंटाघर में दुकान के बेसमेंट में लगी आग
सीएफओ ने बताया, शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे मिनी कंट्रोल रूम पर घंटाघर के एक शॉप पर कॉलर धनीराम ने सूचना दी। कॉलर ने बताया कि घंटाघर से मॉल रोड पर दुकान नंबर- 254 के सामने एस कुमार फर्नीचर शॉप के गोदाम में आग लगी है। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन लाटूस रोड से एफएसओ दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। फायर के जवानों ने देखा कि बिल्डिंग के बेसमेंट में आग लगी है। फायर ब्रिगेड के जवानों ने ताला काटकर दुकान का शटर खोला और कड़ी मशक्कत से बेसमेंट में लगी आग पर काबू पाया।