कानपुर। 7 सितंबर से गणेश उत्सव की शुरुआत के साथ शहर में भगवान गणेश की मूर्तियों की जबरदस्त मांग देखी जा रही है। मूर्ति कलाकारों के अनुसार इस साल गणेश मूर्तियों की बिक्री में लगभग 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। घरों के लिए लोग 4 इंच से लेकर 4 फिट तक की मूर्तियां खरीद रहे हैं, जबकि पंडालों के लिए 7 से 8 फिट तक की मूर्तियों के ऑर्डर मिले हैं।

मूर्ति कलाकार संजय प्रकाश ने बताया कि इस बार लोग मूर्तियों की खूबसूरती के साथ कुछ नया भी पसंद कर रहे हैं, जैसे कि शेषनाग की छाया में गणेश जी की मूर्ति और मुस्कराते हुए गजानन की मूर्तियां। इस तरह की मूर्तियों की मांग अधिक रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल लगभग 3,000 मूर्तियों का ऑर्डर मिला है, जो कि 50 प्रतिशत अधिक है।

घर के लिए छोटी मूर्तियों की डिमांड बढ़ी है, खासकर मिट्टी की मूर्तियों की, जो घर पर ही बाल्टी में विसर्जन के लिए उपयुक्त होती हैं। मूर्ति कलाकार सोनू ने बताया कि 2 से 5 फिट तक की मूर्तियों की सबसे ज्यादा मांग है, और लगभग 60 प्रतिशत लोग इसी साइज की मूर्तियों को पसंद कर रहे हैं। वहीं, बड़े पंडालों में 6 से 8 फिट तक की मूर्तियों की डिमांड रहती है।