कानपुर। कानपुर में लुटेरों ने एक महिला को घर से बाहर निकलते ही पकड़ लिया और बेहोश करके चेन, अंगूठी, पायल और नाक की कील तक निकाल ले गए। पति बाहर निकले तो पत्नी अचेत अवस्था में मिलीं। सूचना पर गोविंद नगर थाने की पुलिस जांच करने पहुंची। तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

गुजैनी के के-ब्लॉक में रहने वाले चंद्र प्रकाश शुक्ला ने बताया कि उनके घर में दूध का व्यापार होता है और घर में ही छह गाय और भैंस हैं। रोज की तरह रविवार को भोर में करीब 4:30 बजे उनकी पत्नी मुन्नी देवी बाहर निकलीं, तभी बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया। चेन, अंगूठी, पायल और नाक की कील तक निकालकर भाग निकले।

चंद्र प्रकाश ने बताया कि जब वह बाहर निकले तो उनकी पत्नी सड़क किनारे बेहोश पड़ी थी। उन्होंने देखा कि मंगलसूत्र, पायल समेत शरीर के पूरे जेवरात गायब थे। पत्नी को परिवार वालों की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद गोविंद नगर थाने पर सूचना दी। वारदात के कई घंटे बाद गोविंद नगर थाने की पुलिस, एसीपी बाबूपुरवा अमरनाथ समेत अन्य अफसर मौके पर जांच करने पहुंचे।

महिला ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि घर से निकलते ही उन्हें पीछे से किसी ने दबोच लिया। जब तक वह कुछ समझ पातीं, अचेत हो गईं। उन्हें आशंका है कि मुंह में नशीला कपड़ा लगाकर बेहोश किया फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।

एसीपी अमरनाथ ने बताया कि तहरीर के आधार पर रविवार शाम को मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। रेलवे लाइन किनारे घर होने से वहां पर अराजकतत्वों का ठिकाना है। पुलिस ने रेलवे लाइन के पास से ही तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही और सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं।