कानपुर। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय सोमवार को कानपुर पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए सपा नेता माता प्रसाद ने कहा- सरकार के निशाने पर सिर्फ मुस्लिम, यादव और ब्राह्मण हैं। सरकार में जो भी एनकाउंटर हो रहे हैं, वो सभी फर्जी हैं। किसी भी एनकाउंटर में क्रॉस फायरिंग होती है। इसमें सिर्फ अपराधी को ही गोली लगती है। पुलिस को कभी गोली नहीं लगती, पुलिस कैसे बच जाती है। पैर में फर्जी तरीके से गोली मारी जा रही है। ये पूरी तरह से गैरकानूनी है।

कानपुर में सबसे पहले माता प्रसाद जाजमऊ स्थित सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के घर पहुंचे। यहां उन्होंने इरफान की पत्नी और परिवार से करीब 20 मिनट तक मुलाकात की। उन्होंने कहा- इरफान सोलंकी और उसके परिवार के साथ बाहर भी और जेल में भी ज्यादती की जा रही है।

सुल्तानपुर में डकैती के बाद आरोपी मंगेश यादव और फिर आज अनुज प्रताप सिंह एनकाउंटर में ढेर हुआ। सपा जाति विशेष के एनकाउंटर पर सवाल उठाती रही है। आज अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर के सवाल पर माता प्रसाद ने कहा- इस पर कुछ भी नहीं बोलेंगे।

उन्होंने सीसामऊ में उपचुनाव को लेकर कहा कि रणनीति का खुलासा नहीं करेंगे। अखिलेश यादव के कहने पर प्रत्याशी का चयन पहले ही हो चुका है। इस दौरान सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, मो. हसन रूमी, सपा जिलाध्यक्ष फजल महमूद समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।