फतेहपुर। जिले के प्राइवेट अस्पताल आरोग्य में भर्ती बच्चा अनुज पुत्र राज किशोर, निवासी ग्राम मार्पा पोस्ट मार्पा कमासीन बबेरू बांदा, कई दिनों से बुखार से पीड़ित था। डॉक्टरों ने बच्चे की जांच कर बताया कि उसे प्लेटलेट्स और खून की कमी है, जिसके लिए 100 एमएल ताजे रक्त की आवश्यकता थी। बच्चे के परिवार में कोई रक्तदान करने की स्थिति में नहीं था, जिसके बाद सौरभ परमार के माध्यम से संस्था को जानकारी दी गई।
संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी ग्रुप को केस वेरिफाई कर जानकारी साझा की गई, जिसके बाद बाकरगंज निवासी और जिला अस्पताल में पैथोलॉजी लैब टेक्नीशियन, साथ ही संस्था के सदस्य अनीस अहमद ने तुरंत रक्तदान के लिए सहमति दी। अनीस अहमद ने आभा रक्त केंद्र पहुंचकर बच्चे के लिए रक्तदान किया।
इस मौके पर संस्था से सौरभ परमार, गुरमीत सिंह और रक्त केंद्र से सनद व शैलू भी उपस्थित रहे।