नयी दिल्ली (एजेंसी)।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (आप) और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। श्री सचदेवा ने आप द्वारा भाजपा के खिलाफ जारी पोस्ट को लेकर कहा कि श्री केजरीवाल सत्ता गंवाने के भय से मानसिक संतुलन खो चुके हैं।
शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्री सचदेवा ने कहा कि श्री केजरीवाल को अब अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनाई दे रही है, जो कह रही है कि दिल्ली की सत्ता उनसे दूर हो रही है।
श्री सचदेवा ने कहा, “श्री केजरीवाल ने कल शाम पूर्वांचल के लोगों को नकली वोटर बताया, जिससे उनका काला सच फिर से सामने आ गया। यह वही सच है, जो पहली बार 2019 में नजर आया था।”
उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल को जेल से बेल तो मिल गई, लेकिन उसी दिन से उनकी राजनीतिक शख्सियत खत्म हो गई है। भाजपा नेता ने कहा, “सत्ता खोने का बदला केजरीवाल जी, आप दिल्लीवालों से मत लीजिए। भाजपा को कोस लीजिए, लेकिन प्लीज दिल्ली में तनाव न फैलाइए। दिल्ली का विकास रोककर और खजाना लूटकर आपने पहले ही बहुत नुकसान किया है। अब सामुदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश मत कीजिए।”
श्री सचदेवा ने आप के जारी पोस्टर की आलोचना करते हुए कहा, “श्री केजरीवाल जी, आपका आज का पोस्टर आपके चरित्र और हताशा को दर्शाता है। भाजपा इसकी निंदा करती है। अगर थोड़ी भी नैतिकता बची हो, तो इस पोस्टर को वापस लीजिए।”
उन्होंने कहा कि गत 13 सितंबर को उच्चतम न्यायालय ने सख्त शर्तों के साथ श्री केजरीवाल को जेल से बाहर आने की अनुमति दी थी। उसी दिन इस्तीफा न देकर उन्होंने अपनी राजनीतिक आत्महत्या कर ली थी।