चौपाल संवाद, खखरेरू (फतेहपुर): सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव के भक्त, कांवरियों ने भगवा वस्त्र धारण कर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों से बाबा बैजनाथ धाम के लिए अपनी यात्रा प्रारंभ की। कांवरियों के हाथों में कांवर और मुख से ‘बोल बम’ के उद्घोष के साथ, वातावरण भक्तिमय हो उठा।

नगर पंचायत के चेयरमैन और अन्य स्थानीय लोगों ने विभिन्न स्थानों पर कांवरियों का स्वागत किया। रामलीला मैदान स्थित शिव मंदिर से कांवरियों को चेयरमैन ने मुंह मीठा करवाया और सभी को अंग वस्त्र भेंट कर उनकी सफल यात्रा की कामना की। मंगलवार की सुबह से ही कांवरियों का जत्था बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए निकल पड़ा।

नगर पंचायतों और गांवों में कांवरियों ने गाजे-बाजे के साथ झूमते हुए अपनी भक्ति व्यक्त की। पूरा क्षेत्र ‘बोल बम’ के नारों से गुंजायमान रहा। कांवरियों का जत्था ‘बोल बम कांवरिया सेवा समिति’ के अध्यक्ष प्रेममोहन साहू उर्फ भोले के नेतृत्व में बस से यात्रा करते हुए बाबा बैजनाथ धाम, अयोध्या धाम, नेपाल स्थित पशुपति नाथ समेत कई अन्य धार्मिक स्थलों पर दर्शन करेगा। इस दौरान गया पाल, शुभम सिंह, अनिल सिंह, महाकाल और आधा सैकड़ा कांवरिया उपस्थित रहे।