कानपुर। कानपुर में मंगलवार देर रात घंटाघर चौराहे पर जमकर मारपीट हुई। इस दौरान स्टेशन से निकलने वाले यात्री दहशत में आ गए। लोग बचकर इधर-उधर भागने लगे। दो ग्रुपों में हुई मारपीट में एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। पूरा मामला तब का है, जब मोहर्रम जुलूस घंटाघर चौराहे के पास पहुंचा। करीब 100 लोगों के जुलूस में एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों के बीच जमकर लाठी, डंडे और बेल्ट चली। विवाद झंडा निकालने को लेकर हुआ है। वहीं, जूही में जुलूस के दौरान विवादित नारे लगाए गए।

घटनास्थल पर हंगामा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ लोग मोहर्रम का जुलूस लेकर एक्सप्रेस रोड से कलेक्टरगंज की तरफ जा रहे थे। इसी बीच अपनी-अपनी गाड़ी को आगे निकालने को लेकर दो युवकों में कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों के बीच गाली गलौज हुई। इसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई। तभी दोनों तरफ से लगभग 30-40 लोग आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाने लगे। इस मारपीट में कुछ लोग घायल भी हुए हैं। मारपीट करने वाले मौके से फरार हो निकले। हालांकि, अभी तक दोनों पक्षों से किसी ने भी कोई तहरीर थाने में नहीं दी है।

पुलिस की स्थिति

जुलूस के दौरान पुलिस वाले भी तैनात थे। लेकिन, मारपीट के दौरान पुलिस को कुछ समझ नहीं आया। पुलिस के सामने ही 10 मिनट तक लाठी-डंडे चलते रहे। फोर्स जब तक मौके पर कमान संभालती, मारपीट करने वाले दोनों पक्ष फरार हो निकले। हरबंश मोहाल इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि दो पक्षों में अपना झंडा निकालने को लेकर विवाद हुआ था। मामला वहीं पर शांत हो गया था, किसी भी पक्ष में कोई भी थाने में तहरीर नहीं दी है। शांति व्यवस्था कायम है।

जूही में वायरल वीडियो कार्रवाई की मांग

वहीं, गोविंद नगर परमपुरवा में जुलूस निकालने के दौरान जूही थाने की परमपुरवा चौकी के सामने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें भीड़ आपत्तिजनक नारे लगाते दिख रही है। इस वीडियो का भी पुलिस ने संज्ञान लेकर जांच शुरू की है। डीसीपी साउथ ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

वायरल वीडियो पर स्थानीय पार्षद विद्या देवी ने कहा कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है। यह हमें कतई बर्दाश्त नहीं है। मैं खाटू श्याम के दरबार में थी। तब मेरे पास वीडियो पहुंचा। मैं पुलिस प्रशासन से कहना चाहती हूं कि ऐसे नारे लगाने वालों को चिह्नित किया जाए। इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

सूफी खानकाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी कौसर हसन मजीदी ने कहा कि वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग विवादित नारेबाजी कर रहे हैं। सूफी खानकाह एसोसिएशन ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं। हम दूसरे धर्म की इज्जत करते हैं।