कानपुर। कानपुर के घाटमपुर में पीआरडी के जवान ने गुरुवार सुबह खेत में जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन आनन-फानन में पीआरडी जवान को घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने पीआरडी जवान को मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल करने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि पत्नी लड़-झगड़कर मायके चली गई थी, जिसके बाद से युवक परेशान रह रहा था।
पीआरडी जवान ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत
घाटमपुर थाना के जगन्नाथपुर गांव निवासी कुंवरलाल (उम्र 39 साल) पीआरडी में जवान के पद पर कार्यरत थे। घर पर पत्नी अर्चना रहती थी। बीते दिनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद विवाद हुआ था। जिससे गुस्साई पत्नी अर्चना लगभग पंद्रह दिन पहले अपने मायके चली गई थी। बुधवार को कुंवरलाल अपनी पत्नी अर्चना को लेने अपनी ससुराल गया था, जहां पर पत्नी अर्चना ने उसके साथ घर वापस आने को मना कर दिया। जिससे नाराज होकर कुंवरलाल गुरुवार सुबह अपने घर जगन्नाथपुर लौट आया था। यहां खेत में पहुंचकर कुंवरलाल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी।
पत्नी के मायके से न आने की वजह से परेशान था कुंवरलाल
मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में पीआरडी जवान को घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने घटना की सूचना फोन करके पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल करने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि पत्नी के मायके से न आने की वजह से कुंवरलाल परेशान रह रहा था। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है।