कानपुर। कानपुर के बिधनू में मंगलवार को प्रेमी-प्रेमिका का शव जंगल में मिला था। इस मर्डर मामले में बुधवार दोपहर दोनों के शवों का पोस्टमार्टम पुलिस पैनल से कराया जा रहा है, जिससे जल्द से जल्द वारदात का खुलासा हो सके। वहीं पुलिस की साइबर टीम प्रेमी और प्रेमिका दोनों के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल समेत अन्य डाटा खंगाल रही है। युवक के परिजनों ने पुलिस से हत्या कर शव फांसी के फंदे पर टांगे जाने की आशंका जताई थी। पुलिस घटना की हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच-पड़ताल कर रही है। हालांकि पुलिस की जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हुई है।
नदी किनारे फांसी पर लटका मिला था प्रेमी का शव
बिधनू थाना अंतर्गत खड़सेर चौकी क्षेत्र के कड़ी धराहरा चंपतपुर गांव के किनारे जंगल में मंगलवार दोपहर उसी गांव के रहने वाले सोनू (30) का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकता मिला था। वहीं पास में ही जमीन में सीमा (33) का शव नदी किनारे पड़ा मिला था। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सोनू के भाई नाहर सिंह समेत परिवार के अन्य लोगों ने सोनू और सीमा के बीच प्रेम संबंध की बात स्वीकारी थी। सोनू के परिजनों ने हत्या कर शव फांसी के फंदे पर लटकाए जाने की आशंका पुलिस से जताई थी।
सीमा के परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी
बीते 14 जुलाई की देर शाम से लापता शादीशुदा सीमा का जब कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने बिधनू थाने पहुंचकर बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि उनकी बेटी सीमा देर शाम से शौच करने को कहकर निकली थी। जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन की पर सीमा का कहीं पता नहीं चला था, जिसके बाद उन्होंने बिधनू थाने में सीमा की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। दरअसल सीमा शादीशुदा थी, लेकिन ससुराल से ज्यादा वह मायके में ही रहती थी।
14 जुलाई की शाम घर से निकले सीमा और सोनू आखिर कहां रहे
सीमा के परिजनों के मुताबिक सीमा 14 जुलाई की शाम को केवल मैक्सी पहनकर ही घर से निकली थी। सीमा के मोबाइल से आखिरी कॉल सोनू के नंबर पर की गई थी। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम की जांच-पड़ताल में दोनों की मौत का समय भी 24 घंटे के अंदर का बताया है। सोनू के परिजनों की माने तो उन्होंने सोनू को डेढ़ महीने बाद देखा, वो भी इस हाल में। उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों का कहना है कि सोनू तो बाहर शहर में नौकरी कर रहा था, वो यहां कब आया। ये सब कैसे हुआ, हमें कुछ नहीं समझ आ रहा है।
अब सवाल ये उठता है कि क्या सोनू और सीमा दोनों 24 घंटे गांव में ही रुके थे। और अगर दोनों बाहर गए, तो दोनों के शव गांव के बाहर रिंद नदी किनारे कैसे मिले?
सीमा का मोबाइल फोन खोल सकता है राज
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बिधनू पुलिस ने सीमा का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर साइबर टीम को जांच-पड़ताल के लिए भेजा है। पुलिस सीमा के मोबाइल की कॉल डिटेल और अन्य डेटा रिकवर कर रही है। मोबाइल की सीडीआर में हुए लास्ट कॉल डिटेल सोनू और सीमा के बीच हुई थी। पुलिस दोनों के मोबाइल फोन की गहनता से जांच कर रही है।
एसीपी बोले – हत्या व आत्महत्या दोनों एंगल में पुलिस कर रही जांच
घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि दोनों के शवों का पोस्टमार्टम पैनल से कराया जा रहा है, ताकि दोनों की मौत की वजह स्पष्ट हो सके। फिलहाल पुलिस की जांच हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल में चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर दोनों की मौत की वजह का पता चल जाएगा, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
देर शाम आएगी दोनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट
दोनों के शव पोस्टमार्टम हाउस में हैं। बुधवार को दोपहर बाद डॉक्टरों के विशेष पैनल द्वारा दोनों के शवों का पोस्टमार्टम होगा। जिसके बाद देर शाम तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी। फिलहाल फॉरेंसिक टीम भी हत्या या आत्महत्या के बीच उलझी हुई थी, क्योंकि सीमा की डेडबॉडी के ऊपरी हिस्से को जंगली जानवरों ने अपना शिकार बना लिया था। जिसके बाद मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होना तय है।