कानपुर। कानपुर की जूही पुलिस ने मोहर्रम के जुलूस में भड़काऊ नारे लगाने पर आयोजक और भीड़ के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। माहौल बिगाड़ने वाले विवादित नारे लगाने से शहर का माहौल बिगड़ सकता था। इसके चलते पुलिस कमिश्नर ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की है। अब वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज से नारे लगाने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है।

घटना का विवरण

जूही परमपुरवा में 15 जुलाई की रात को मोहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था। अगले ही दिन जुलूस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें भीड़ नारे लगा रही थी कि “हिंदुस्तान में रहता है तो अल्लाह ओ अकबर कहना है…”। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र ने बताया कि मामले में जांच बैठा दी गई थी। अब आरोप सही पाए जाने पर गुरुवार को जुलूस के आयोजक अनीस अंसारी उर्फ अन्नू और जुलूस में शामिल 50 लोगों के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने, आईटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

सीसीटीवी से आरोपियों की तलाश जारी

एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरिश चंदर ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। जुलूस आयोजनकर्ता को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, लेकिन अभी वह सामने नहीं आया है। इसके साथ ही वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।