कानपुर। कानपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में महिला प्रोफेसर से लूटकांड में पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन की बड़ी नाकामी सामने आई है। फिलहाल, पुलिस लुटेरे की तलाश में जुटी है, लेकिन अब तक उनके हाथ खाली हैं।

45 दिन में तीसरी वारदात

यूनिवर्सिटी के चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा है। यूनिवर्सिटी कैंपस में ही एडीसीपी वेस्ट और एसीपी कल्याणपुर का दफ्तर है। इसके बावजूद लुटेरे ने प्रोफेसर के गले पर चाकू लगाकर लूटपाट की और आराम से भाग निकला। पुलिस को एक धुंधला सीसीटीवी फुटेज मिला है।

कानपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रो. कल्पना का आवास कुलपति के आवास से महज 200 मीटर की दूरी पर है। आवास पर 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। कैंपस में ही एडीसीपी वेस्ट और एसीपी कल्याणपुर का दफ्तर है। गेट पर भारी फोर्स तैनात रहती है, बिना पूछताछ किसी अनजान व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाता है। इसके बाद भी प्रोफेसर के गले पर चाकू लगाकर जेवरात, कैश और कीमती सामान की लूटपाट पुलिस और यूनिवर्सिटी की सुरक्षा को बड़ा चैलेंज है।

लूट की वारदात

प्रो. कल्पना तिवारी ने बताया कि बदमाश नकाबपोश था। उसने कहा कि उसकी बेटी को कैंसर है और इलाज के लिए पैसे चाहिए। इसके बाद उसने जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू निकाला और लूटपाट की। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। यूनिवर्सिटी प्रशासन के कैमरे बहुत अच्छे नहीं हैं, जिससे बदमाश की धुंधली तस्वीर कैद हुई है। अब पुलिस यूनिवर्सिटी कैंपस में लंबे समय से चल रहे निर्माण में लगे मजदूरों पर शक कर रही है और एक-एक मजदूर का विवरण जुटा रही है। पुलिस का मानना है कि यूनिवर्सिटी कैंपस में आने-जाने वालों में से ही किसी ने इस वारदात को अंजाम दिया है। निर्माण कार्य में लगे मजदूरों पर संदेह के आधार पर जांच की जा रही है। वारदात का खुलासा करने के लिए कल्याणपुर थाने की पुलिस, क्राइम ब्रांच समेत पांच टीमों को लगाया गया है। जल्द ही वारदात का खुलासा होगा।

पिछले 45 दिनों में अन्य घटनाएं

यूनिवर्सिटी कैंपस में महिला प्रोफेसर से लूट पहली वारदात नहीं है। पिछले 45 दिनों में बदमाश दो अन्य घटनाएं कर चुके हैं। इसमें एक प्रोफेसर की कार का शीशा तोड़कर म्यूजिक सिस्टम चुराने का प्रयास हुआ और एक इलेक्ट्रिशियन के घर में चोरी हुई। इसके बाद भी पुलिस अलर्ट नहीं हुई और बदमाश ने तीसरी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।

रेकी के बाद की वारदात

डॉ. कल्पना ने बताया कि बदमाश पांच दिन से रेकी कर रहा था और परिवार के बारे में काफी कुछ जानता था। उसने कहा कि वह सब जानता है, बेटे और पति कहां-कहां जाते हैं। बदमाश ने धमकी दी थी कि अगर शोर मचाया तो वह और उसके साथी उसके बेटे को मार देंगे। इससे वह दहशत में आ गईं और बदमाश की मांगों को पूरा करती गईं।