कानपुर। अहिरवां विनोबा नगर के एक मकान में बरामद केस्को के 41 नए बिजली मीटरों के मामले में केस्को प्रबंधन ने कार्रवाई की है। बुधवार को हैरिसगंज डिवीजन के अहिरवां सबस्टेशन के जेई दिनेश बेलदार, टेस्ट थर्ड के जेई रामजीत राम, टीजी-2 विवेक कुमार समेत प्रेम और अभिषेक पर एफआईआर दर्ज की गई है।

जांच टीम का गठन

अभियंता रवि श्रीवास्तव की अगुवाई में एक्सईएन आलूमंडी विवेक रोष और कल्याणपुर एक्सईएन राजदीप की एक जांच टीम बनाई गई है। केस्को के मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला ने बुधवार देर रात दोनों जेई, लाइनमैन, मीटर लगाने वाले कर्मचारी और मीटर बरामद होने वाले मकान मालिक के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 136 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

इस प्रकार है पूरा मामला

मीडिया प्रभारी ने बताया कि केस्को एमडी के निर्देश पर उन्होंने केस्को के प्रवर्तन दल के प्रभारी हरिहर सिंह, जेई अमित कुमार और चकेरी पुलिस के साथ विनोबा भावे नगर निवासी प्रेम के घर पर छापेमारी की। प्रेम के घर पर नए कनेक्शन के लिए मीटर लगाने का काम करने वाले अभिषेक किराए पर रहता था। छापे के दौरान अभिषेक के कमरे से टीम को 41 नए और पुराने मीटर मिले। इनमें से 31 मीटर सिंगल फेस, दो पुराने मीटर, नौ थ्री फेस सिक्योर और जीनस कंपनी के मीटर शामिल थे। इसके अलावा एक नेट मीटर भी था। सभी मीटर को केस्को हाउस में जमा करा दिया गया।

जेई के ट्रांसफर की संस्तुति

मामले को गंभीरता से लेते हुए केस्को एमडी ने टेस्ट-तीन के जेई रामजीत राम, हैरिसगंज के जेई दिनेश कुमार बेलदार और टेस्ट-तीन के लाइनमैन विवेक को निलंबित कर दिया है। दोनों जेई मुख्यालय से संबद्ध किए गए हैं और उनके खिलाफ ट्रांसफर करने की संस्तुति उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड से की गई है।