6 अस्पतालों में बिना इलाज वापस लौटे मरीज, मैनुअल बनाए गए पर्चे

कानपुर, एजेंसी। कानपुर मेडिकल कॉलेज का सर्वर एक बार फिर सोमवार को ठप हो गया, जिससे 6 अस्पतालों की व्यवस्था चरमरा गई। हैलट, बाल रोग विभाग, सुपर स्पेशलिटी बिल्डिंग, चेस्ट अस्पताल, कार्डियोलॉजी अस्पताल, जच्चा-बच्चा अस्पताल में कंप्यूटराइज्ड पर्चे सुबह से ही नहीं बन सके। दूर-दराज से आए मरीजों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

काउंटर खुलते ही सर्वर हो गया ठप

ओपीडी के पर्चे सुबह 7 बजे से ही बनने शुरू हो जाते हैं, लेकिन सोमवार को जैसे ही काउंटर खुला, वैसे ही सर्वर बैठ गया। इस कारण एक भी पर्चा ओपीडी के नहीं बन सके। भीषण उमस में काफी देर तक लाइन में खड़े तीमारदार परेशान हो गए। इसके बाद कर्मचारियों ने इसकी जानकारी ऊपर अधिकारियों को दी। अधिकारियों के कहने पर फिर हाथ से पर्चे बनाए गए।

सोमवार को होती है सबसे ज्यादा भीड़

हैलट अस्पताल में सबसे ज्यादा भीड़ सोमवार के दिन ही देखी जाती है। इस दिन यहां पर 2 हजार से ऊपर पर्चे बनाए जाते हैं, लेकिन सर्वर ठप हो जाने के कारण हाथ से पर्चे बनाए गए, जो कि लगभग 1000 के आसपास ही बने। ऐसे में बहुत से मरीजों को बिना इलाज के ही वापस लौटना पड़ा। सुबह से ही लाइन में खड़े मरीजों का जब पर्चा नहीं बना, तो वह मायूस हो गए।

जांच कराने में लगी लंबी लाइन

सर्वर न आने के कारण जांच कराने वाले लोगों की भी लंबी लाइन लग गई। कुछ लोग बिना जांच कराए ही वापस लौट गए, तो कुछ लोगों ने निजी पैथोलॉजी में जाकर जांच कराई। ऐसे में बाहर जिलों से आए मरीजों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। ब्लड का सैंपल ना जमा होने के कारण मरीज मायूस हो गए।