नई दिल्ली, एजेंसी। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ‘जनता की अदालत’ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती दी कि अगर वह दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा शासित 22 राज्यों में बिजली मुफ्त कर देंगे, तो वह खुद उनके और भाजपा के लिए प्रचार करेंगे।
केजरीवाल ने कहा, “इनकी (भाजपा) 22 राज्यों में सरकारें हैं, आप उनसे पूछिए कि वे एक राज्य का नाम बताएं, जहां उन्होंने बिजली मुफ्त की हो। गुजरात में इनकी 30 साल से सरकार है, लेकिन उन्होंने एक भी स्कूल सही नहीं कराया। 22 राज्यों में इनकी सरकारें हैं, एक ऐसा काम बता दें, जो उन्होंने लोगों के भले के लिए किया हो।”
केजरीवाल ने डबल इंजन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकारें महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गई हैं। उन्होंने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भाजपा की हार की संभावनाएं जताई और कहा कि डबल इंजन की सरकार अब विफल हो चुकी है। उन्होंने आगे कहा, “अब डबल इंजन फेल हो गया है। एक इंजन जून में ही खराब हो गया था और अब दूसरा इंजन एक-एक करके जा रहा है।”
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को यह चुनौती देते हुए कहा कि अगर 22 राज्यों में बिजली मुफ्त कर दी जाती है, तो वह मोदी जी का प्रचार करेंगे, और यह दिल्ली चुनाव से पहले होना चाहिए। उन्होंने कहा, “जब पीएम मोदी रिटायर होंगे, तो लोग कहेंगे कि 10 साल तक कुछ नहीं किया, लेकिन 11वें साल में कुछ किया।”