फतेहपुर। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 14033/14034 जम्मू मेल के ठहराव पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साध्वी जी ने जनपद के श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई बार रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर इस ट्रेन के फतेहपुर स्टेशन पर ठहराव की मांग की थी, जिसका यह पहला स्टॉपेज दिवस था।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेई, डॉ. शिव प्रकाश त्रिपाठी, शिव प्रताप सिंह, मधुराज विश्वकर्मा, सुशील मौर्य, सुधा मौर्य, विमलेश पांडेय, नीरज निषाद, गौरव अग्रहरि, मनोज निषाद, काका प्रधान, आनंद मान सिंह, योगेंद्र सिंह, अक्षय लोधी, रघुवीर लोधी, नरेंद्र मिश्र के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।