खागा (फतेहपुर)। पुलिस क्षेत्राधिकारी खागा ने भोर पहर शहर के पश्चिमी बाईपास के समीप दो अंतरजनपदीय चोरों को पकड़ कर जेल भेज दिया। बीते दिनों शहर के बस स्टॉप से कोतवाली क्षेत्र के टेकारी गाँव निवासी सिवानी पुत्र शिवनाथ को दो बाइक सवारों ने गाँव छोड़ने की बात कहकर बाइक में बैठाया। कुछ दूर ले जाकर उसके एक हजार रुपये और बैंक की पासबुक लेकर उसे बाइक से उतार कर भाग गए। सिवानी ने खागा कोतवाली में उक्त प्रकरण की रिपोर्ट लिखवाई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी बृजेश राय ने ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई। क्षेत्राधिकारी टीम के साथ ऐसे चोरों को पकड़ने के लिए शहर के पश्चिमी बाईपास के ब्रिज के पास थे, तभी एक संदिग्ध बाइक सवार को रोककर तलाशी ली गई। उनके पास से दो अदद तमंचा, मय कारतूस, सिवानी से चुराई गई बैंक पासबुक और एक हजार रुपये बरामद हुए।

क्षेत्राधिकारी पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों चोर रोहित यादव पुत्र शिवदयाल और कैलाश पुत्र छंग्गू बांदा जनपद के कमासिन थाना क्षेत्र के ओझानगर लोहरा के निवासी हैं। ये अगल-बगल के जिलों में चोरी, लूट की वारदात करते हैं। कमासिन थाने में कैलाश के विरुद्ध एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसके विरुद्ध कमासिन थाने में मिनी गुंडा एक्ट की कार्यवाही भी हुई है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनों चोरों का संबंधित धारा में चालान कर जेल भेजा गया।