रायबरेली। भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम “संकल्प” के अंतर्गत 21 जून से 4 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अभियान की थीम “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” पर आधारित है। जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा के निर्देशानुसार वन स्टॉप सेंटर टीम ने वैदिक इंटर कॉलेज, जनपद रायबरेली में जाकर बालक, बालिकाओं और अध्यापिकाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।

वन स्टॉप सेंटर की परामर्शदाता श्रद्धा सिंह भदौरिया ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित पेंशन योजना और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने इन योजनाओं में बढ़ाई गई धनराशि और उनके लाभों की जानकारी दी।

इसके साथ ही, सरकार द्वारा संचालित निशुल्क हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई, जिनमें 181 (महिला हेल्पलाइन), 1090 (वूमेन पावर लाइन), 108 (एंबुलेंस सेवा), 1098 (चाइल्ड लाइन) और 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा) शामिल हैं।

कार्यक्रम में अमित कुबेले, डॉ. ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी, सखी वन स्टॉप सेंटर की परामर्शदाता श्रद्धा सिंह भदौरिया, केस वर्कर अर्चना सिन्हा, विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य बालक-बालिकाओं को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उनके लाभों से अवगत कराना था।