कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के जल्लापुर सिकंदरा गांव में एक युवक ने जामुन के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक, 36 वर्षीय राम सुमेर, शटरिंग का काम करता था और हाल के दिनों में गुमसुम रहने लगा था। गुरुवार रात को उसने खेत में नलकूप के पास पेड़ से फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। उसकी मां सोनकली और भाइयों रणजीत, पिंटू, अभिलाष व बहन ज्योति का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।