नागौर, एजेंसी। पति और सास को खरी-खोटी सुनाई तो पति ने शराब के नशे में पत्नी को बुरी तरह पीटा। इसके बाद उसे बाइक के पीछे रस्सी से बांधकर गांव में घसीटा। पत्नी चिल्लाती रही, लेकिन न पति को रहम आया और न पड़ोसियों ने उसे बचाया। घटना एक महीने पहले नागौर जिले के पांचौड़ी इलाके के नाहरसिंहपुरा में हुई थी। घटना का वीडियो सोमवार, 12 अगस्त को सामने आया। राजस्थान पुलिस ने खुद एक्शन लेकर नाहरसिंहपुरा गांव के आरोपी प्रेमाराम मेघवाल (28) को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि महिला ने कोई शिकायत नहीं की है। वह पति के घर से चली गई और अपनी ननद के साथ जैसलमेर के मोहनगढ़ में है। पुलिस ने कहा, उसे नागौर लाकर पूछताछ की जाएगी।

2 लाख रुपए देकर पंजाब जाकर की थी शादी

जानकारी के अनुसार, प्रेमाराम की शादी 6 महीने पहले उसके घरवालों ने 2 लाख रुपए देकर पंजाब निवासी सुमित्रा (25) से कराई थी। सुमित्रा के पिता की मौत हो चुकी है। प्रेमाराम की बहन शारदा, मामा और मौसी ने सुमित्रा की मां को 2 लाख रुपए दिए थे। इसके बाद शादी कर प्रेमाराम सुमित्रा को नाहरसिंहपुरा ले आया था। पड़ोसियों ने बताया कि शादी के बाद से ही प्रेमाराम सुमित्रा को बंधक जैसी हालत में रखता था। वह उसे किसी से बात नहीं करने देता था। सुमित्रा पड़ोस की महिलाओं तक से बात नहीं कर सकती थी। प्रेमाराम शराब का आदी है। प्रेमाराम को शक था कि पत्नी खरीदकर लाने के कारण पड़ोसी उसे बहका देंगे।

गांव के किसी युवक ने वीडियो बनाया

एक महीने पहले पाबंदियां लगाने की बात पर एक दिन घर में सुमित्रा की पति और सास से झोंक-झोंक हो गई। सुमित्रा ने उन्हें खरी-खोटी सुना दी। इससे नाराज होकर प्रेमाराम ने शराब पीकर पहले पत्नी को बुरी तरह पीटा, इसके बाद भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो पत्नी को बाइक के पीछे बांधकर घसीटा। इससे सुमित्रा को गंभीर चोटें आईं। इस दौरान गांव के लोग वीडियो बनाते रहे। सुमित्रा चिल्लाती रही, बचाने की गुहार लगाती रही, लेकिन किसी ने भी प्रेमाराम को रोकने की कोशिश नहीं की। गांव के किसी व्यक्ति ने अब वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो मामला पुलिस तक पहुंचा।