गौरव इंटरनेशनल में चुराए थे 16 लाख, शेयर और जमीन में पैसा लगाना चाहते थे
कानपुर के गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में हुई 16 लाख की चोरी के मामले में बिठूर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही चोरों को पकड़ लिया। चोरी का मामला स्कूल के बस ड्राइवर और परिचालक के खिलाफ सामने आया। उन्होंने शेयर मार्केट और जमीन में निवेश करने की नीयत से चोरी की योजना बनाई थी।
पुलिस ने बताया कि ड्राइवर दीपक और पूर्व कंडक्टर अमित कुमार ने स्कूल में दाखिल होकर स्टाफ रूम की खिड़की की ग्रिल काटकर आलमारी में रखे 16 लाख रुपये चुराए। यह घटना स्कूल के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके साथ ही तीसरे साथी विक्रम उर्फ टिंकू को भी पकड़ा गया और चोरी की गई रकम बरामद कर ली गई।
पूछताछ में चोरों ने खुलासा किया कि वे जल्दी अमीर बनने के इरादे से जमीन और शेयर मार्केट में पैसा लगाने की योजना बना रहे थे। उन्हें उम्मीद थी कि स्कूल से 40 से 50 लाख रुपये मिल जाएंगे, लेकिन फीस की रकम बैंक में जमा होने के कारण उन्हें केवल स्टाफ की सैलरी का कुछ पैसा ही मिला। सीसीटीवी कैमरों की उपस्थिति की जानकारी न होने के कारण वे पकड़े गए और अब जेल भेज दिए गए हैं।