फतेहपुर। जिलाधिकारी रविंद्र सिंह और मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक्सरे कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी लाइन देखी गई, जिस पर डीएम ने सीएमओ डॉ. राजीव नयन गिरि को निर्देश दिया कि अस्पताल में रखी दूसरी एक्सरे मशीन को जल्द चालू किया जाए ताकि मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कई जगह गंदगी देखकर सीएमएस को अस्पताल परिसर की नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।
डीएम ने अस्पताल में निजी अस्पतालों की होर्डिंग्स और प्राइवेट एंबुलेंस के प्रवेश पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल के अंदर दलालों का प्रवेश वर्जित किया जाए और पर्चा काटने के लिए सिंगल विंडो की व्यवस्था हो। उन्होंने आभा ऐप का प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ने की बात कही ताकि मरीजों को लाइन में लगने से बचाया जा सके।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने जच्चा बच्चा वार्ड, आयुष्मान वार्ड और पोषण पुनर्वास केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आयुष्मान वार्ड में बेड की संख्या और वहां भर्ती मरीजों की जानकारी ली। पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों को पोषणयुक्त आहार और मां को जागरूकता वीडियो दिखाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।