नोएडा, (यूएनएस)। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लिफ्ट अटकने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला गौर सिटी सोसाइटी का है, जहां एक लिफ्ट अचानक से तीसरे फ्लोर पर अटक गई। इस लिफ्ट में छोटे बच्चे और महिलाओं समेत कुल 8 से 10 लोग मौजूद थे। लिफ्ट अटकने के बाद इन लोगों को जैसे-तैसे लिफ्ट से बाहर निकाला गया। इस दौरान ये लोग करीब 20 मिनट तक लिफ्ट के अंदर ही फंसे रहे।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी के 14 एवेन्यू की लिफ्ट सोमवार सुबह अचानक अटक गई। एम टावर की लिफ्ट में छोटे बच्चे और महिलाएं ऊपर के फ्लोर से नीचे आ रहे थे, जैसे ही लिफ्ट तीसरे फ्लोर पर पहुंची तो उसमें अचानक से झटका लगा और लिफ्ट बीच में ही रुक गई। लिफ्ट में मौजूद लोग उसी के अंदर फंस गए। उन्होंने शोर मचाया और काफी आवाजें लगाईं, जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड और मेंटेनेंस की टीम मौके पर पहुंची और लिफ्ट को खोलने की कोशिश की। काफी कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट के दरवाजों को जैसे-तैसे खोला गया और लिफ्ट में मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि करीब 20 मिनट तक ये लोग लिफ्ट के अंदर ही फंसे रहे।