नीर प्रिय नर्सरी का हुआ भव्य शुभारंभ
चौपाल संवाद
फतेहपुर। नहर कॉलोनी के सामने नीर प्रिय नर्सरी का शुभारंभ विधिवत हवन-पूजन के साथ किया गया। यह शुभारंभ संचालक शिवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन से ही पौधों से विशेष लगाव रहा है। वह जहां भी जाते थे, वहां से पौधे लेकर आते और उन्हें अपने घर में लगाकर बड़ा करते थे।
शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पौधों के प्रति उनका यह प्रेम धीरे-धीरे प्रबल होता चला गया और उन्होंने सोचा कि क्यों न अपनी नर्सरी शुरू की जाए। इसके तहत उन्होंने नर्सरी का विधिवत शुभारंभ किया। नर्सरी में विभिन्न प्रकार के फलदार और फूलों के पौधे उपलब्ध हैं, जिनमें चीकू, सेब, संतरा, बड़े अमरूद, आम, और चंदन के पौधे शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि लोग इन पौधों को अपनी छत पर गमलों में भी लगा सकते हैं, जिससे छत एक छोटे पार्क की तरह हो जाएगी और लोगों को शुद्ध हवा के साथ-साथ फलों का आनंद भी मिलेगा। इस अवसर पर नीरजा सिंह, प्रकाशनी, अनुराधा, पुनीत वीर विक्रम, बबलू पटेल समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।