कानपुर। कानपुर के घाटमपुर में गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। भक्तों ने जगह-जगह पंडाल सजाकर भगवान श्री गणेश की प्रतिमाएं स्थापित कीं। पूरे क्षेत्र में “देवा हो देवा, गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन…” के गीत गूंज रहे हैं। शनिवार को भक्तों ने वैदिक मंत्रों के साथ गणपति की विधिवत पूजा-अर्चना की और आरती उतारी।
घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि सर्किल क्षेत्र में 68 पंडालों में गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। सुरक्षा के मद्देनजर इन पंडालों में पुलिसबल की तैनाती की गई है। समय-समय पर जेब्रा मोबाइल, बीपीओ दरोगा, और चौकीदार मौजूद रहेंगे। चौकीदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सतर्क रहें और किसी भी घटना की सूचना तुरंत संबंधित थाने को दें।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा, कस्बा घाटमपुर, और सजेती थाना क्षेत्र के अश्वारमऊ, रामपुर, कुआखेडा समेत कई स्थानों पर गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई। बिधनू थाना क्षेत्र के जामू, अफजलपुर, मझावन, और कठरा समेत 42 जगहों पर भी गणेश प्रतिमा रखी गई है। इन सभी स्थानों पर श्रद्धालुओं ने गणेश जी की विधिवत पूजा की और मंगल गीत व भजन-कीर्तन के साथ आरती उतारी।
आयोजकों के अनुसार, अगले 10 दिनों तक पंडालों में गणेश जी के गीत गूंजते रहेंगे। अनंत चतुर्थी पर प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। आयोजकों ने कहा कि प्रतिमा स्थापना के दौरान मंगल गीत और भजन गाए गए, और भक्तों ने भगवान गणेश की आरती उतारकर जयकारे लगाए।