कानपुर। जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के पार्टनर गैंगस्टर शौकत पहलवान की सीज संपत्ति पर उनकी बेटी नूरी शौकत का दावा कोर्ट में झूठा निकला। नूरी ने दावा किया था कि संपत्ति उनके नाम है और इसे रिलीज किया जाना चाहिए। लेकिन कोर्ट में वह संपत्ति से संबंधित दस्तावेज पेश नहीं कर सकीं, जिससे उनका दावा खारिज कर दिया गया। फिलहाल, संपत्ति सीज ही रहेगी और इसे सीबीसीआईडी दफ्तर की देखरेख में रखा जाएगा।
करोड़ों की संपत्ति को धोखाधड़ी से रिलीज कराना चाहती थी बेटी
एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने बताया कि सपा विधायक इरफान सोलंकी के पार्टनर शौकत पहलवान की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत सीज की गई थी। ग्वालटोली थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस स्थित सीबीसीआईडी दफ्तर वाली बिल्डिंग को भी इसी क्रम में सीज किया गया था। नूरी शौकत ने दावा किया था कि सीज संपत्ति उनके नाम पर है और इसे रिलीज किया जाना चाहिए।
एडीजे-12 की कोर्ट ने सुनवाई के दौरान नूरी शौकत से संपत्ति के दस्तावेज और पुलिस से उनका पक्ष रखने को कहा। नूरी शौकत जमीन से संबंधित दस्तावेज कोर्ट में पेश नहीं कर सकी। पुलिस ने कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल की जिसमें साफ हो गया कि जमीन शौकत के नाम ही है। इसके बाद कोर्ट ने नूरी का दावा खारिज कर दिया। अब गैंगस्टर एक्ट के तहत सीज की गई शौकत की संपत्ति सीज रहेगी।
सीबीसीआईडी ऑफिस को नहीं किया गया सीज
एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने बताया कि सपा विधायक इरफान के गैंग में शौकत पहलचान समेत 8 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। अपराधी से कमाई गई शौकत पहलवान की करोड़ों की संपत्तियों को 14-ए के तहत सीज किया गया था। इसी के तहत ग्वालटोली स्थित सीबीसीआईडी वाली बिल्डिंग भी सीज कर दी गई। इसी बिल्डिंग में सीबीसीआईडी का दफ्तर भी है। हालांकि, सीबीसीआईडी के दफ्तर को सीज नहीं किया गया है। इस संपत्ति की कीमत करीब 30 करोड़ रुपए आंकी गई है। जमीन का बाजार भाव 70 करोड़ से ज्यादा बताया जा रहा है। कानपुर पुलिस इरफान और उसके गैंग की करीब 150 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां सीज कर चुकी है।