चौपाल संवाद, फतेहपुर: डेढ़ माह पूर्व बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घेरहा में निर्माणाधीन गेस्ट हाउस में धावा बोलकर सरिया लूटने वाले गैंग का इंटेलीजेंस विंग, सर्विलांस सेल, और बिंदकी कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 50 कुंतल सरिया के अलावा तमंचा-कारतूस और एक चाकू भी बरामद किया है। पकड़े गए शातिरों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया गया है।

घटना का विवरण: पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 23 मई को रामनरेश पटेल पुत्र ननकू पटेल निवासी रामपुर थाना बकेवर ने बिंदकी कोतवाली में सूचना दी थी कि 22-23 मई की रात ग्राम घोरहा थाना बिंदकी में उनकी भांजी कल्पना देवी के गेस्ट हाउस में सरिया लूटने की घटना हुई थी। बदमाशों ने सरिया चुराने के दौरान वहां मौजूद ठेकेदार और मजदूरों को चोट पहुंचाई और सरिया लूटकर ले गए थे।

गिरफ्तारी और बरामदगी: मुखबिर की सूचना पर जनता बाईपास के समीप से पुलिस ने तीन शातिरों को दबोच लिया। जिनके नाम हैं:

  1. मो. सलीम उर्फ ठेकेदार
  2. अनवर उर्फ रमजानी उर्फ छोटू
  3. पहलवान उर्फ सुनील कुमार

अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने 50 कुंतल सरिया, तमंचा-कारतूस और एक चाकू भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, यह तीनों अभियुक्त शातिर किस्म के लुटेरे हैं जो रैकी कर घटनाओं को अंजाम देते थे। अभियुक्त राजू उर्फ महताब हुसैन ने आस-पास के जनपदों में बाइक से घूम-घूमकर निर्माणाधीन स्थलों पर रेकी की थी। घटना में सात अभियुक्त शामिल थे।

लूट की योजना और गिरफ्तारी: लूट की सरिया को कानपुर नगर में मंगला विहार स्थित रूद्र ट्रेडर्स के पास दो लाख चालीस हजार रूपए में बेचा गया था। 14 जुलाई को पुनः थाना बिंदकी के जनता बाईपास से करीब एक किलोमीटर आगे कुंवरपुर रोड पर निर्माणाधीन अस्पताल से सरिया चुराने की फिराक में थे। एसपी ने बताया कि राजू उर्फ महताब, विजय प्रकाश साहू और कुलदीप वर्मा को थाना महाराजपुर जनपद कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शेष अभियुक्त खुतरा उर्फ सोहराब की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

प्रशंसा और पुरस्कार: एसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को पच्चीस हजार रूपए नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।