चित्तौड़गढ़, एजेंसी। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई तथा एक बालिका घायल हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गत रात्रि राष्ट्रीय राजमार्ग पर भावलियां ग्राम के समीप हादसा होने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची, जहां सड़क पर एक महिला, दो पुरुष एवं दो बच्चों के शव पड़े मिले जबकि पास ही एक पांच वर्षीय बालिका बेहोशी की हालत में मिली। सभी को निम्बाहेड़ा अस्पताल लाया गया।