कानपुर। कानपुर की बिठूर पुलिस ने अवनीश गैंग के अधिवक्ता मोहित बाजपेई समेत अन्य के खिलाफ आईआईटी से रिटायर प्रोफेसर की करोड़ों की जमीन कब्जा करने के मामले में एफआईआर दर्ज की है। गैंग ने बिठूर की प्राइम लोकेशन पर मौजूद करोड़ों की कीमत वाली 20 बिस्वा जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया था। इतना ही नहीं, फर्जी दस्तावेजों के सहारे कोर्ट से जमीन पर स्टे भी लिया था। लेकिन अब सच्चाई सामने आने पर पुलिस कमिश्नर ने एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

कानपुर आईआईटी से रिटायर प्रोफेसर वीना काकरिया रिटायरमेंट के बाद लखनऊ में शिफ्ट हो गई हैं। उन्होंने बताया कि अपने रिश्तेदार के साथ बिठूर के बगदौधी कछार परगही कछार नारामऊ में 10-10 बिस्वा जमीन खरीदी थी। संबंध होने के चलते दोनों जमीनों पर एक साथ बाउंड्री करा ली थी। 21 अक्तूबर 2023 को यशोदा नगर निवासी अधिवक्ता मोहित बाजपेई ने पूरी जमीन पर कब्जा कर लिया। इसमें सिर्फ मोहित ही नहीं, उसका पूरा गैंग सक्रिय था। अधिवक्ताओं से जुड़ा मामला होने के चलते पुलिस ने भी सहयोग नहीं किया। उधर, अधिवक्ता गैंग ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे कोर्ट से एक स्टे भी हासिल कर लिया। जबकि दूसरे पक्ष के पास कोई भी दस्तावेज नहीं थे।

क्षेत्रीय विधायक और कई अधिवक्ताओं के यहां पंचायत हुई तो मोहित बाजपेई गैंग ने 1 करोड़ रुपए में जमीन छोड़ने की बात कही। लेकिन प्रोफेसर ने उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया। पुलिस अफसरों ने जमीन पर तो कब्जा दिलवा दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की थी। अब सिविल लाइंस में अवनीश दीक्षित के साथ अधिवक्ता मोहित बाजपेई का नाम सामने आने पर महिला ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मिलकर तहरीर दी और पूरे घटनाक्रम को बताया। इसके बाद महिला की तहरीर पर बिठूर थाने की पुलिस ने मोहित बाजपेई और उनके गैंग के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।