10 अरब के एपी-फैनी कैंपस बेचने में 5 पर एफआईआर कानपुर में माफियाओं ने मिशनरी की जमीन पर की प्लॉटिंग, अब लैंड सरकारी घोषित
कानपुर। कानपुर में मैरी एंड मेरीमैन स्कूल कम्पाउंड कब्जाकांड के बाद पुलिस ने एक और एक्शन लिया है। एक हजार करोड़ की कीमत वाली एपी-फैनी कंपाउंड कब्जा कर, इसे बेचने वाले 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कर्नलगंज थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। 10 अरब की कीमत वाली जमीन पर माफियाओं ने कब्जा किया और प्लॉटिंग कर बेच दिया गया। अवनीश कब्जाकांड के बाद एपी फैनी परिसर की संपत्ति पर जिला प्रशासन और पुलिस ने दूसरा बड़ा एक्शन लिया है।
सिविल लाइंस की मैरी एंड मैरी स्कूल कंपाउंड की जमीन कब्जाने के बाद प्रेस क्लब पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित पर एक्शन के बाद ठीक इसी तरह चुन्नीगंज स्थित 10 अरब की एपी फैनी कैंपस की जमीन बेचने को लेकर डीएम ने जांच बैठाई थी। जांच में जमीनों की अवैध खरीद-फरोख्त का खुलासा हुआ था। इसमें ईसाई ट्रस्ट बनाकर उनके अधिकृत हस्ताक्षर करने वालों ने जमीनों पर प्लॉटिंग कर अवैध तरीके से बेच डाला। जांच में यह भी सामने आया कि मिशनरियों की लीज समाप्त होने के बाद यह जमीन सरकार की हो चुकी है।
जांच पूरी होने के बाद लेखपाल विपिन कुमार की तहरीर पर मंगलवार देर रात कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने इसमे कानपुर के रेलवे कॉलोनी निवासी अनिल कुमार, गंगापुर यशोदा नगर निवासी अर्पित मिश्रा, एम ब्लॉक किदवई नगर निवासी दीपक कुमार, केडीए कॉलोनी गंगा विहार निवासी दुर्योधन कुमार और हाथरस निवासी मो. रेव जॉनसन टी जॉन के खिलाफ धोखाधड़ी संग कूटरचित सरकारी दस्तावेज बनाने, उनका प्रयोग करने समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
लखनऊ डायोसिएशन ट्रस्ट एसोसिएशन द्वारा डायरेक्टर दीपक कुमार व दुर्योधन कुमार, दि चर्च ऑफ इंडिया ट्रस्ट एसोसिएशन के जरिये अधिकृत रजिस्ट्री अनिल कुमार की प्रबन्ध समिति बनाते हुए अवैध तरीके से अपने साथियों के नाम फर्जी धोखाधड़ी करते हुए कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उक्त नजूल भूमि की लिखापढ़ी कराते हुए इरशाद, सैफ, अनूप, दानिश आदि को रजिस्ट्री की थी।
नजूल की जमीन को भूखंडों में काटकर द चर्च ऑफ इंडिया एसोसिएशन के अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता अर्पित मिश्र द्वारा 28 जनवरी 2021 को तलाक महल निवासी मोहम्मद सलीम को 450 वर्गगज की लीज डीड निष्पादित की गई। द चर्च ऑफ इंडिया एसोसिएशन के अधिकृत ट्रस्टी की हैसियत से अनिल कुमार द्वारा श्रेयश सचान के पक्ष में 100 वर्गगज का भूखंड रिहायशी स्टाम्प देते हुए रजिस्ट्री की गई। लखनऊ डायोसिएशन ट्रस्ट एसोसियेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर व पदेन चेयरमैन मो. रेव जॉनसन टी जॉन द्वारा आवासीय प्रयोजन दिखाते हुए 16,190 वर्गमीटर का विक्रय अनुबंध पत्र इरशाद हुसैन, सैफ अहमद, दानिश खलीली, अनूप कुमार जायसवाल के पक्ष में निष्पादित किया।
द चर्च ऑफ इंडिया एसोसिएशन द्वारा अधिकृत ट्रस्टी अनिल कुमार द्वारा रिहायशी स्टाम्प शुल्क अदा करते हुए 100 वर्गगज के 2 भूखंड विक्रय पत्र के माध्यम से शिवकुमार बेरिया को बेचे गए। लेखपाल विपिन कुमार द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में जानकारी दी है कि नजूल मैनुअल के अनुसार लीज अवधि समाप्त होने के बाद ऐसी भूमि स्वतः राज्य सरकार में निहित हो जाएगी और ऐसी भूमि पर राज्य सरकार द्वारा पुनः प्रवेश माना जाएगा। इसे लेकर शासन का अध्यादेश पूर्व में आ चुका है।
रिपोर्ट में कहा गया कि इसी नजूल अनुभाग में नजूल संपत्ति रजिस्टर के अनुसार 14/137 एपी फैनी कंपाउंड चुन्नीगंज नजूल के प्लाट संख्या 34 ब्लाक संख्या 14 पर स्थित है। नजूल रजिस्टर में जमीन मिशन गर्ल्स ऑर्फनेज के नाम दर्ज है, जिसकी लीज अवधि समाप्त हो चुकी है। संपत्ति का प्रयोग मात्र बालिका अनाथालय के लिए ही किया जाना था, मगर ऐसा नहीं हुआ। जिसकी जांच ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर की टीम ने की। जमीन खरीदने वालों के ट्रांजेक्शन के अलावा जमीन के दस्तावेजों को खंगालने संग पुलिस सभी के बयान दर्ज करेगी।