के.यस.मिश्रा | खागा ( फतेहपुर) खागा नगर मे मानसून शुरू होते जल भराव की समस्या भी शुरू हो गई। नगर में गुरुवार शाम को हुई झामाझम बारिश का दौर देर रात तक जारी रहा इस शुरूवाती बारिश ने नगर पंचायत की व्वस्थाओ की पोल खोल दी। जहां भीषण गर्मी से परेशान जन मानस को झमाझम बारिश से गर्मी से राहत मिली वही नगर में भीषण जल भराव से परेशानियों का सामना करना रहा है। नगर पंचायत ने जल भराव को रोकने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया नगर पंचायत कर्मचारियों का दावा था की नगर मे अतिक्रमण की वजह से ही जल भराव की स्थित होती हैं लेकिन नगर पंचायत का यह दावा भी खोखला साबित हुआ समस्या जस की तस बनी हुई है। जरा सी बारिश होते ही शहर का मेन चौक चौराहे से कोतवाली के आगे तक भीषण जल भराव हो जाता है जिससे लोगो को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। नगर की प्रमुख मार्ग वैसे भी ध्वस्त है जब इनमे पानी भर जाता है तो यात्रियों के लिए भारी परेशानी का सबब बन जाता है। जल निकासी की व्वस्था सही न होने के कारण सड़के तालाब नुमा दिखाई देती है। इन तालाब नुमा मार्गो पर अक्सर लोग गिर कर घायल होते रहते हैं। क्षतिग्रस्त मार्गो पर जब जल भराव हो जाता है तो यात्री गढ्ढों का अंदाजा नहीं लगा पाते हैं और गिर कर घायल होते हैंतथा वाहन क्षति ग्रस्त हो जाते है। नगर में मानू का पुरवा, नौबस्ता रोड, जी टी रोड, कोतवाली के निकट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदो आदि स्थानों पर भारी जल भराव रहता है।
इस पर जब नगर पंचायत अधिशासी अभियंता से बात की गई तो उन्होंने रोड को पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत बताया तथा शीघ्र सुधार की बात की।