चौपाल संवाद
फतेहपुर। जिला उद्यान अधिकारी ने डा. रमेश पाठक ने बताया कि मण्डी भाव के अनुसार आलू थोक मूल्य 2258 रूपए प्रति कुंतल व फुटकर भाव 3300 रूपए प्रति कुंतल चल रहा है। जनपद के अधिकांश कृषकों का आलू शीतगृहों में भण्डारित हैं। ऐसे में किसानों को चाहिए कि आलू की फसल का अच्छा दाम लेने के लिए शीतगृह से भण्डारित आलू की निकासी तीव्र गति से करते हुए मंडियों में विक्रय करें। जनपद में आलू की स्थिति का जायजा लेने के लिए विभिन्न शीतगृहों का निरीक्षण किया। मंडियों में चल रहे आलू के बाजार भाव की विस्तृत जानकारी ली। जनपद में 22 निजी शीतगृह संचालित हैं जिसमें कृषको द्वारा 123354.93 मीट्रिक टन आलू का भण्डारण किया गया है। वर्तमान में अभी तक 17603.86 मीट्रिक टन आलू की निकासी की गयी है, जो कि कुल भण्डारण का 14.27 प्रतिशत है। शीतृगृहों से आलू की पर्याप्त निकासी आलू के बाजार भाव के विनियमन एवं मंडियों में आलू की अवक नियमित रूप से बनी रहें। साथ ही मेरठ मंडल में आलू के शीतगृह स्वामियों को भी सलाह दी जाती है कि वह भी आलू किसानों की नियमित रूप से आलू निकासी करने के लिए प्रेरित करें।