फतेहपुर। जिला सेवायोजन अधिकारी हर्ष लालवानी ने बताया कि शासन एवं प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के संकल्प हर हाथ हर परिवार को रोजगार उपलब्ध कराकर उसे आत्मनिर्भर बनाने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से आठ जुलाई को प्रातः ग्यारह बजे कार्यालय परिसर में रोजगार मेला व कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें किंकर आटो सेल्स प्राइवेट लिमिटेड पथरकटा चौराहा द्वारा सीनियर टेक्नीशियन हेतु 21 वर्ष से 28 वर्ष आयु के मैकेनिकल/आटोमोबाइल ट्रेड से पालीटेक्निक डिप्लोमा उत्तीर्ण पुरुष अभ्यर्थियों को 10000 रूपए व अन्य भत्ते प्रतिमाह वर्कशाप टेक्नीशियन हेतु 18 वर्ष से 25 वर्ष आयु के आई.टी.आई. (मोटर मकैनिक/मशीनिष्ट/टर्नर/फिटर देड) उत्तीण पुरूष, अभ्यर्थियों को 9500 व अन्य भत्ते प्रतिमाह सेल्स एक्जक्युटिव हेतु 21 वर्ष से 28 वर्ष आयु के स्नातक उर्त्तीण, कम्प्यूटर का ज्ञान रखने वाले पुरुष, महिला अभ्यर्थियों को 8000 व अन्य भत्ते प्रतिमाह एवं आरएस स्टाफिंग सोल्यूशन्स इंडिया प्रा.लि गुरूग्राम हरियाणा हेतु 18 वर्ष से 30 वर्ष आयु के इंटर, स्नातक, आईटीआई डिप्लोमा उर्तीण पुरुष अभ्यर्थियों को 10000 से 22000 तक प्रतिमाह वेतन पर चयन संबंधी कार्यवाही की जायेगी। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य है। अभ्यर्थी आठ जुलाई को प्रातः 10 बजे समस्त प्रमाण पत्रों सहित कार्यालय परिसर में उपस्थित होकर प्रतिभाग करें। रोजगार मेले की भर्ती प्रकिया पूर्णतः निःशुल्क है। अभ्यर्थियों को इस हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय न होगा।