चौपाल संवाद, फतेहपुर: कलेक्ट्रेट परिसर स्थित महेंद्रकृष्ण श्रीवास्तव एडवोकेट के बस्ते में हुसैनगंज विधानसभा से कांग्रेस के चुनाव लड़ चुके शिवाकांत तिवारी एडवोकेट और संतोष कुमारी शुक्ला एडवोकेट मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने जिले में बदतर होती जा रही विद्युत व्यवस्था पर चिंता जताई।

विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई: शिवाकांत तिवारी ने कहा कि पिछले एक महीने से हरिहरगंज, उत्तरी गौतम नगर समेत कई मोहल्लों में लो वोल्टेज और एक फेस खराब होने की समस्या बनी हुई है। विद्युत उपकेंद्रों पर कर्मचारी फोन नहीं उठाते, जिससे समस्या और भी गंभीर हो गई है। पिछले 5 दिनों से स्थिति और भी खराब हो गई है, जिससे लोग सारा दिन बिजली के बिना गुजारने पर मजबूर हैं।

छोटे बच्चों पर प्रभाव: संतोष कुमारी शुक्ला ने कहा कि बिजली न आने के कारण छोटे बच्चे रात में ठीक से सो नहीं पा रहे हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। बच्चों के सिर में दर्द हो रहा है और वे स्कूल जाने में असमर्थ हो रहे हैं।

आक्रोशित जनता: उन्होंने कहा कि यदि यह स्थिति जारी रही तो लोग इस उमस भरी गर्मी में परेशान होकर अपना आपा खो बैठेंगे। शिवाकांत तिवारी ने चेतावनी दी कि यदि विद्युत व्यवस्था जल्द पटरी पर नहीं आई तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। साथ ही, काम करने में असमर्थ विद्युत विभाग के अधिकारियों को पद से हटाने की मांग भी की जाएगी।

कांग्रेस नेताओं ने साफ तौर पर कहा कि यदि विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वे मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।