फतेहपुर। शहर के मुराइनटोला बिजली उपकेन्द्र का 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर 36 घंटे बाद भी सही नहीं हो पाया है, जिससे जुड़े आधा दर्जन फीडरों के हजारों उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विभाग द्वारा दूसरे ट्रांसफार्मर से प्रत्येक फीडर को दो-दो घंटे की आपूर्ति दी जा रही है, लेकिन उमस भरी गर्मी में इससे उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिल पा रही है।
शुक्रवार की रात को बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली से मुराइनटोला पावर हाउस का 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर फुक गया था। पावर हाउस में 10 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर हैं, जिनमें से एक के फुक जाने से शुक्रवार रात 11 बजे से सभी आधा दर्जन फीडरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। 36 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी आपूर्ति सुचारु नहीं हो पाई, जिससे रविवार को गुरु पूर्णिमा पर्व पर हजारों उपभोक्ता परेशान रहे।
विभाग के एसडीओ ने बताया कि ट्रांसफार्मर फुकने के बाद से व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। नया ट्रांसफार्मर मंगाया गया है, जो मऊ जनपद से आ रहा है। नया ट्रांसफार्मर आते ही उसे लगवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार तक उपभोक्ताओं को समुचित आपूर्ति मिल सकेगी। फिलहाल सभी फीडरों के उपभोक्ताओं को एक ट्रांसफार्मर से दो-दो घंटे बारी-बारी से आपूर्ति दी जा रही है।
वहीं, उपभोक्ताओं ने बताया कि समुचित सप्लाई ठप हो जाने से दो से तीन घंटे बाद लोगों के घरों और दुकानों के इनवर्टर भी बंद हो जा रहे हैं। दो दिन से बिना बिजली लोग विभाग को कोसते रहे। उमस भरी गर्मी में बिजली की अनियमितता ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है।