कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) कानपुर में इस वर्ष नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) में उच्च रैंकिंग मिलने का सकारात्मक असर देखा जा रहा है। उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के छात्रों ने भी विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने का मन बनाया है। यही कारण है कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष तेजी के साथ सीटें भर गई हैं। अभी तक 90 प्रतिशत सीटें भर चुकी हैं, और शेष खाली सीटों पर भी जल्द ही दाखिला दिया जाएगा।
30 अप्रैल से शुरू हुए थे आवेदन
कानपुर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने की प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू हो गई थी। हर साल की अपेक्षा इस साल तेजी से सीटें भरी गई हैं। नैक में उच्च रैंकिंग आने के बाद इसका असर स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है। विश्वविद्यालय ने अब हर चीज में पारदर्शिता को महत्व दिया है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर हर विषय की जानकारी पूरी डिटेल के साथ उपलब्ध कराई जाती है, ताकि छात्र-छात्राओं को कहीं भटकना न पड़े।
हेल्थ साइंस पैरामेडिकल की सीटें फुल:
डॉ. अनिल कुमार यादव ने बताया कि इस वर्ष हेल्थ साइंस पैरामेडिकल की सभी सीटें पहले ही फुल हो गई हैं। बीटेक में 80 प्रतिशत, बीसीए में 95 प्रतिशत, एससीए में 85 प्रतिशत, बीबीए में 95 प्रतिशत, एमबीए में 80 प्रतिशत, बायोटेक्नोलॉजी में 90 प्रतिशत, मास कम्यूनिकेशन में 80 प्रतिशत सीटें फुल हो चुकी हैं।
फाइन आर्ट की सिर्फ 50 प्रतिशत सीटें ही भरी:
विश्वविद्यालय में चलने वाले सभी कोर्स में केवल फाइन आर्ट एक ऐसा विभाग है, जिसमें केवल 50 प्रतिशत सीटें ही भरी गई हैं। इसके लिए कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने विभाग के प्रोफेसरों के साथ बैठक कर इन सीटों को भरने के लिए प्लान तैयार किया है।