नरवल। कानपुर में पारिवारिक विवाद में बहू ने ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी। बहू की इस हरकत से सदमे में आए ससुर ने कीटनाशक दवा पी ली। आनन-फानन में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने घर के बाहर शव रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। जानकारी के मुताबिक, महाराजपुर क्षेत्र के शिवपुरी गांव निवासी लक्ष्मण के चार बेटे हैं, जिनमें तीसरे नंबर के सतीश की पत्नी निशा से घरेलू विवाद हो गया था। ससुर ने बीच-बचाव किया, जिसमें ससुर की बहू ने मायके के लोगों को बुलवाकर पिटाई करवा दी। दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर महाराजपुर पुलिस को तहरीर भी दे दी। इसके बाद ससुर लक्ष्मण को सदमा लगा और उसने कीटनाशक पी लिया। आनन-फानन में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान लक्ष्मण की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव घर कर बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा की सूचना मिलते ही महाराजपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। मामले की जांच में जुटी पुलिस। वहीं, इस बारे में सरसौल चौकी प्रभारी धर्मेंद्र वर्मा का कहना है कि घरेलू विवाद हुआ था और जिसकी तहरीर बहू ने दी थी। जांच-पड़ताल की जा रही थी। ससुर की मौत का अभी कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चला है। मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।