लखनऊ। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अंतर्गत “इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज महाविद्यालय, गोयल कैंपस, अयोध्या रोड, लखनऊ” के केंद्रीय पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित संपूर्ण 79 खंडों का 416वां ऋषि वाङ्मय की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

उक्त साहित्य को गायत्री परिवार की सक्रिय कार्यकर्ता डॉ. गिरजेश मिश्रा ने अपनी पूज्य माता जी स्व. श्रीमती अम्बिका मिश्रा की स्मृति में संस्थान को भेंट किया। इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि “पूर्वजों की स्मृति में ज्ञानदान उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।” श्रीमती ऊषा सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए, और संस्थान के सुमित मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस अवसर पर उमानंद शर्मा, देवेन्द्र सिंह, विजय, श्रीमती ऊषा सिंह, संस्थान के प्राचार्य डॉ. संतोष पाण्डेय, डॉ. संतोष शुक्ला, श्री सुमित मिश्रा, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।