गोण्डा। बुधवार को जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने आगामी 6 सितंबर, 2024 को आयोजित होने वाले कजरीतीज की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पृथ्वीनाथ मंदिर, खरगूपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर प्रांगण और इसके आसपास की बैरिकेडिंग को मजबूत करने और साफ-सफाई की स्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की पर्याप्त संख्या में ड्यूटी लगाने की भी हिदायत दी।

जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी रुपईडीह को निर्देश दिए कि जहां रास्ते में कोई दिक्कत हो, वहां तत्काल रबिश या ईंट डालकर रास्ते को सही किया जाए, ताकि कजरीतीज के अवसर पर जिलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी गोंडा सदर अवनीश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, एक्सईएन प्रांतीय खंड प्रमोद त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी रूपईडीह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रूपईडीहा और थानाध्यक्ष खरगूपुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।