नई दिल्ली, एजेंसी। महिला भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य करार दिये जाने पर देश में राजनीतिक हलकों में तीव्र प्रतिक्रिया हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित विभिन्न राजनीतिज्ञों ने इस घटनाक्रम को पीड़ाजनक बताया है और उम्मीद जताई है कि फोगाट के साथ न्याय होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज का झटका दुखदाई है। काश, शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूँ।” उन्होंने विश्वास जताया कि फोगाट पेरिस से मजबूत होकर वापस आएंगी और पूरा देश उनके साथ है।
गांधी ने कहा, “विश्व विजेता पहलवानों को हरा कर फाइनल में पहुंची भारत की शान विनेश फोगाट को तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चुनौती देगा और देश की बेटी को न्याय दिलाएगा।”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “सरकार को अपील करने के लिए सभी प्रयास करने चाहिए और हमारे चैंपियन को न्याय प्रदान करें। हम लोग आपके साथ हैं विनेश फोगाट और हमारी प्रार्थनाएँ आपके साथ हैं। आपका साहस सदैव प्रेरणादायक है। हमें विश्वास है कि आप अधिक दृढ़ संकल्प के साथ रिंग में वापसी करेंगी।”
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ‘एक्स’ पर कहा, “ओलंपिक में विनेश फोगाट की हार ने करोड़ों भारतीयों की उम्मीदें जरूर तोड़ दी हैं। उनका खेल करियर शानदार है, जो विश्व चैंपियन को हराने के गौरव से चमक रहा है। यह दुर्भाग्य (पेरिस का आज का घटनाक्रम) उनके शानदार करियर में एक अपवाद मात्र है, जिससे मुझे यकीन है कि वह हमेशा की तरह विजेता बनकर वापसी करेगी। हमारी शुभकामनाएं और समर्थन हमेशा उनके साथ है।”
केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने फोगाट को भारत की आशा की किरण और देश का गौरव बताते हुए कहा कि आज का आघात पचा पाना मुश्किल है लेकिन ऐसे ही क्षणों में आपकी वास्तविक शक्ति का निखार दिखता है। आपका जुझारूपन आपकी सबसे बड़ी ताकत रही है। रिजिजू ने ‘एक्स’ पर पोस्ट लिखा, “विनेश हमें आप पर पूरा भरोसा है और पूरा भारत आपके साथ खड़ा है तथा आपके हर कदम पर आपका उत्साहवर्द्धन करता है।”
कांग्रेस के सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने फोगाट को अयोग्य करार दिये जाने को खेल के इतिहास का ‘ब्लैकडे’ (काला दिन) बताते हुए कहा, “यह एक बहुत बड़ा नफरती षडयंत्र है।” उन्होंने ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में पहलवानों के पिछले साल के आंदोलन की ओर संकेत करते हुए भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), मोदी सरकार पर टिप्पणियां की हैं और सवाल किया है कौन है जिससे विनेश फोगाट की जीत हजम नहीं हुई।