मैनपुरी (एजेंसी):
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में गुरुवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे। यहां उन्होंने करहल विधानसभा क्षेत्र के सिमरऊ गांव में चौपाल को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा की उपलब्धियां गिनाईं और समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधा। डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव के कई बयानों का पलटवार किया।

इस मौके पर उनके साथ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण भी मौजूद रहे। चौपाल कार्यक्रम के बाद भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के समरसता सम्मेलन का आयोजन होना है, जिसमें भी डिप्टी सीएम मौर्य भाग लेंगे। यह सभी कार्यक्रम उपचुनाव को देखते हुए करहल विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किए गए हैं।

प्रदेश में इन दिनों उपचुनाव को लेकर पार्टियों के बीच घमासान जारी है। नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। प्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल सीट को जीतने के लिए भाजपा और सपा के बीच खींचतान चल रही है।