पंद्रह दिनों के भीतर हल न निकाला तो व्यापारी जाम लगा करेंगे प्रदर्शन
फतेहपुर में रेलवे रैक से ओवरलोड ट्रकों के नो इंट्री में प्रवेश करने से उत्पन्न हो रही जाम की समस्या को लेकर जिला उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा और जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा। व्यापारियों ने मांग की कि इस समस्या का समाधान पंद्रह दिनों के भीतर किया जाए।
व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे हरिहरगंज में जाम लगाकर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि ओवरलोड ट्रकों के नो इंट्री में प्रवेश करने से न केवल जाम की समस्या बढ़ रही है, बल्कि इससे व्यापार भी प्रभावित हो रहा है और किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे ने की, जिसमें उन्होंने मांग की कि प्रशासन तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रकों को नो इंट्री में रोके या अन्य कोई समाधान निकाले।
इस मौके पर राज कुमार मिश्रा, गुरमीत सिंह, मो. अकरम, अरविंद आर्या, ज्ञानेंद्र गुप्ता, मोहित चौधरी, संतोष गुप्ता (अध्यक्ष हरिहरगंज), अजय गुप्ता (महामंत्री हरिहरगंज), इंदरजीत सिंह (उपाध्यक्ष), शशांक गुप्ता (मंत्री) और अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।