लखनऊ में यूपीएसआरटीसी मुख्यालय पर मृतक आश्रितों का धरना-प्रदर्शन फिर से शुरू हो गया है। सुबह से ही मुख्यालय के गेट के सामने मृतक आश्रितों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। पोस्टर और बैनर लेकर पहुंचे इन आश्रितों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि “योगी जी, हम पर दया करो। हम दर-दर भटक रहे हैं।”

मृतक आश्रितों ने भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने की मांग की है। नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बदायूं, आजमगढ़, वाराणसी, झांसी सहित विभिन्न शहरों से आए ये लोग लखनऊ में नौकरी की मांग को लेकर पहुंचे हैं।

जून में मृतक आश्रितों का धरना प्रदर्शन 8वें दिन स्थगित हो गया था जब परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर ने अगस्त तक सभी की नियुक्ति का आश्वासन दिया था। इस पर लोगों ने धरना वापस ले लिया था। एमडी मासूम अली सरवर ने मृतक आश्रितों को नौकरी देने के मुद्दे पर चार सदस्यीय मृतक आश्रित प्रतिनिधि मंडल से बातचीत की थी।