अंजू शर्मा

कानपुर। घाटमपुर ब्लॉक की मकरंदपुर बांगर ग्राम पंचायत के प्रधान की दस माह पहले बीमारी से मौत हो गई थी। जिसके बाद उपचुनाव हुए। गुरुवार को घाटमपुर ब्लॉक में उपचुनाव की मतगणना संपन्न हुई। जगजीवन राम निषाद ने 9 मतों से अंजू शर्मा को हराकर जीत दर्ज की। मतगणना सात राउंड में पूरी हुई। ग्राम प्रधान के उपचुनाव में छह प्रत्याशियों ने दावेदारी रखी थी। पुलिस ने विजय हुए ग्राम प्रधान मकरंदपुर बांगर जगजीवन राम निषाद को अभिरक्षा के साथ गांव तक पहुंचाया।

घाटमपुर ब्लॉक के मकरंदपुर बांगर ग्राम प्रधान इंद्रजीत निषाद की लगभग दस माह पूर्व बीमारी से मौत हो गई थी। रिक्त सीट पर उपचुनाव हुए। मकरंदपुर बांगर ग्राम प्रधान पद के लिए अंजू शर्मा, जगजीवन राम निषाद, पुष्पेंद्र, अंकित, नवल किशोर, मोहित कुमार ने दावेदारी रखी थी। कुल 4312 मतों में से 2291 मत पड़े, जिससे 53.13 प्रतिशत मतदान हुआ। गुरुवार को घाटमपुर ब्लॉक स्थित सभागार कक्ष में मतगणना संपन्न हुई। जगजीवन राम निषाद ने 9 मतों से अंजू शर्मा को हराकर उपचुनाव जीतकर ग्राम प्रधान मकरंदपुर बांगर बने। जगजीवन राम निषाद का चुनाव चिन्ह कन्नी था, और दूसरे नंबर पर रही अंजू शर्मा का चुनाव चिन्ह इमली था।

घाटमपुर ब्लॉक में पांच ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने गए। पतारा ब्लॉक में सात और बिधनू में छह ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध चयनित हुए। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। जीते हुए प्रत्याशी को पुलिस अभिरक्षा में घर तक पहुंचाया गया।