कानपुर। हरदोई जिले में बघौली थाना क्षेत्र में मोबाइल पर रील देखने के विवाद में बांका से गर्दन काटकर युवक की हत्या कर दी गई। आरोपी बांका सहित खेतों के रास्तों से भाग गया। ग्रामीणों ने आरोपी को सनकी मिजाज का बताया है। गांव में तनाव की आशंका पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

उम्मरपुर मजरा बेहटा मुर्तजाबक्श गांव निवासी कमल किशोर उर्फ कमलू (23) राजमिस्त्री था। पिता ओमप्रकाश की मौत के बाद उस पर परिवार की जिम्मेदारी थी। सोमवार की शाम कमलू पड़ोस में ही बालकराम मकान के दरवाजे पर बैठा मोबाइल देख रहा था। यहीं पर उसका पड़ोसी महा सिंह मोबाइल पर रील देख रहा था। अपनी पसंद की रील देखने को लेकर कमलू और महा सिंह के बीच नोंकझोंक हो गई।

बताया गया कि इसी बीच महा सिंह घर से बांका ले आया और कमलू की गर्दन पर प्रहार कर दिया। बांका लगते ही चीखते हुए कमलू वहीं गिर गया। कमलू की आवाज सुनकर आसपास के लोग आए, तब तक महा सिंह हाथ में बांका लिए खेतों के रास्ते भाग गया।

ग्रामीण कमलू को अस्पताल ले जाते, इससे पहले उसने दम तोड़ दिया। हत्या की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। बघौली थाना प्रभारी विवेक वर्मा पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए और प्रारंभिक जांच-पड़ताल की। ओमवती की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज की और शव का पोस्टमार्टम कराया।

मामले में जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। एएसपी नृपेंद्र ने बताया कि हत्या के कारणों की प्रारंभिक जांच में मोबाइल पर रील देखने का विवाद सामने आया है। आरोपी की तलाश के लिए थाना प्रभारी सहित पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। ग्रामीणों ने आरोपी को सनकी मिजाज बताया है। इसके दृष्टिगत गांव में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।