कानपुर – कानपुर में दबंगों ने 50 हजार रुपए की रंगदारी नहीं मिलने पर एक ठेकेदार को कार से खींचकर पीटा और धमकी दी कि अगर रुपया नहीं मिला तो वह ठेकेदारी नहीं कर पाएगा। ठेकेदार ने चकेरी थाने से लेकर डीसीपी तक शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सोमवार को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। यह वीडियो 22 जुलाई का है।
एयरपोर्ट परिसर में वारदात
सीताराम नगर, अहिरवा निवासी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि वह सरकारी ठेकेदारी करते हैं और वर्तमान में कनेक्टेड विभाग के आदेश पर एयरपोर्ट समेत कई सरकारी प्रोजेक्ट्स में मिट्टी भराई का काम कर रहे हैं। चकेरी के दबंग और पेशेवर अपराधी संजय केसरवानी उर्फ कल्लू केला, अमन बाजपेई उर्फ रिक्की, गौरव सिंह, और लाला यादव ने 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगी थी। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में खनन और मिट्टी का काम करने के लिए उन्हें पैसे देने पड़ेंगे। आशीष ने सरकारी काम का हवाला देते हुए पैसे देने से इनकार कर दिया, जिससे नाराज होकर संजय केसरवानी और उसके तीनों साथियों ने चकेरी एयरपोर्ट पर मिट्टी डालने वाले दो डंपरों को रोक लिया। ड्राइवर अनिल से फोन करवा कर आशीष को वहां बुलवाया गया और कार से खींचकर गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से पीटा गया।
पुलिस की प्रतिक्रिया
पीड़ित आशीष मिश्रा ने बताया कि चकेरी थाना प्रभारी आशोक दुबे से लेकर एसीपी और डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार तक सभी को तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने मारपीट का वीडियो वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। आशीष की तहरीर पर 23 जुलाई को आरोपी संजय केसरवानी उर्फ कल्लू केला, लाला यादव, गौरव सिंह, और अमन बाजपेई उर्फ रिक्की के खिलाफ रंगदारी मांगने, मारपीट, धमकी देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
डीसीपी का बयान
डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार का कहना है कि मामले की संज्ञान में लेते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई न करने की बात गलत है और पुलिस शुरुआत से इस घटना को गंभीरता से ले रही थी।
इस घटना से कानपुर में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठे हैं और प्रशासन पर दबाव है कि वह जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करे।