फतेहपुर। जनपद में पिछले काफी समय से पूर्व अध्यक्षों की निष्क्रियता के चलते कमजोर हुई कांग्रेस को फिर से जिले में मजबूती से खड़ा करने की कवायद के चलते आज जिले स्तर पर जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
मासिक बैठक में जिले से आए ब्लॉक एवं पंचायत के पदाधिकारियों ने अपने द्वारा संगठन की मजबूती के लिए किए गए कार्यों का विवरण रखते हुए अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक में जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि जिला कमेटी से लेकर ब्लॉक कमेटी तक सभी पदाधिकारियों को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त अगर कोई प्रभारी या अध्यक्ष अपने कार्य से संगठन को संतुष्ट नहीं कर पा रहा है तो उसे ससम्मान पद त्याग देना चाहिए क्योंकि आज कांग्रेस को कार्य करने वाले कार्यकर्ता की आवश्यकता है।
बैठक में उन सभी कार्यकर्ताओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने कम समय में ही पार्टी के लिए उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन किया गया। जिनमें सुधाकर अवस्थी को पार्टी फंड में एक लाख इकतीस हजार रुपये सर्वाधिक राशि देने हेतु, धाता ब्लॉक अध्यक्ष राकेश पटेल को कम समय में ही कमेटी गठन हेतु, हम्माद हुसैन को प्रथम व बहुआ ब्लॉक अध्यक्ष शबनम शेख को द्वितीय व रेखा पासवान को तृतीय सर्वाधिक कांग्रेस गारंटी कार्ड वितरण हेतु प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे संगठन प्रभारी राजन तिवारी ने आए हुए सभी कांग्रेसजन का आभार व्यक्त करते हुए पुनः अगली मासिक बैठक में मजबूती के साथ आने का अनुरोध किया।