फतेहपुर। कालिकन मंदिर के पीछे मसवानी मुहल्ले में सार्वजनिक मार्ग के निर्माण को अवरुद्ध किए जाने पर स्थानीय बाशिंदों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मार्ग का पक्का निर्माण कराए जाने व दबंगों से सुरक्षा प्रदान किए जाने की गुहार लगाई है।
सोमवार को कालिकन मंदिर के पीछे के रहने वाले बाशिंदे कलेक्ट्रेट पहुंचे और उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि जिस सड़क पर उनका एकमात्र रास्ता है, सत्य प्रकाश शुक्ला के मकान से राजकुमार के मकान तक एवं राजकुमार के मकान से अयोध्या कुटी गेट तक रोड और नाली का टेंडर पास हुआ था। जिसमें नाली का पानी रोक दिया गया और रोड को भी रोक दिया गया। बीच रास्ते में दीवार खड़ी कर दी गई। नगर पालिका द्वारा पक्के रास्ते का निर्माण हो रहा था, परन्तु सोनू गुप्ता व जीतू मलहोत्रा ने जबरन ठेकेदार को गाली-गलौज करके भगा दिया। जिससे सड़क बनना रुक गई और बारिश का पानी भर गया, जिससे स्थानीय लोगों का निकलना दूभर हो गया है।
बताया कि दोनों दबंग किस्म के हैं, जो आए दिन मुहल्लेवालों के साथ गाली-गलौज करते हैं। मांग की गई कि इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए सड़क का पक्का निर्माण करवाया जाए।
इस मौके पर कृष्ण पाल सिंह एडवोकेट, राम सिंह यादव उर्फ भोला प्रसाद यादव, सत्य प्रकाश शुक्ला, नीरज विश्वकर्मा, सत्यांशु सिंह, रानी देवी, गीता, गुड़िया, सोनू गुप्ता, पंकज सिंह, राकेश कुमार, जय सिंह यादव, सीमा देवी, प्रवीण कुमार भी मौजूद रहे।