मिर्जापुर (एजेंसी)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर के मंच से कहा कि वे सबसे पहले मां विंध्यवासिनी के चरणों में यहां के 765 करोड़ की योजनाओं के लिए धन्यवाद देते हैं। इन योजनाओं का लाभ जनता को मिले, इसके लिए उन्होंने मां विंध्यवासिनी से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने जनता से सवाल किया कि दस वर्ष पहले मिर्जापुर की स्थिति क्या थी और यहां की सड़कों की क्या हालत थी?
सीएम योगी ने कहा कि पहले मिर्जापुर में गुंडा और माफिया राज हावी था। आज मिर्जापुर में बदलाव दिख रहा है। उन्होंने कहा कि मां विंध्यवासिनी धाम अब भव्य रूप ले चुका है। 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्र में यह भव्य धाम दिखाई देगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मिर्जापुर को मेडिकल कॉलेज मिल गया है और अब यहां विश्वविद्यालय भी बन रहा है।
उन्होंने बताया कि हर घर नल योजना प्रधानमंत्री के विजन का परिणाम है, जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा और बीमारियों की रोकथाम होगी। मुख्यमंत्री ने सोनभद्र में मेडिकल कॉलेज के निर्माण और नर्सिंग के लिए बेटियों को बाहर न जाने की जरूरत पर भी चर्चा की।
सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले योजनाओं में भेदभाव होता था, लेकिन अब बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने बिना भेदभाव के गरीबों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया है।
मुख्यमंत्री ने मिर्जापुर के युवाओं से स्वयं का स्टार्टअप शुरू करने का आह्वान किया और कहा कि आने वाले दिनों में दस लाख रुपये बिना ब्याज के उपलब्ध कराए जाएंगे।
सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले माफिया सक्रिय थे, लेकिन आज माफिया गिड़गिड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब सुरक्षा का ऐसा वातावरण होगा, तो मां विंध्यवासिनी की कृपा भी बरसेगी।